हरियाणा में पशुपालकों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से पशुपालन विभाग की ओर से भेड़, बकरी पालन योजना चलाई जा रही है। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. नरेंद्र सिंह ने इस योजना के संबंध में एक जानकारी में बताया कि विभाग की ओर से पशुपालकों को 15 भेड़ और बकरी के अलावा एक बकरा या भिड़ा पालने के लिए सरकार की ओर से अनुदान दिया जा रहा है।
सरकार एससी वर्ग के लिए 90 फीसदी सब्सिडी और सामान्य वर्ग के लिए 25 फीसदी अनुदान दे रही है। बता दें कि हरियाणा सरकार इस समय डेयरी से जुड़ी हुई कई स्कीमें चला रही हैं। कोई भी पशुपालक 4, 10 या 20 भेड़ के लिए आवेदन कर सकता है।
योजनाबद्ध तरीके से ये बिजनेस किया जाए तो इससे लाखों रुपए की कमाई की जा सकती है। आप इस बिजनेस से हर माह 2 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं।
बकरी का दूध महंगा बिकता है। इसे कई बीमारियों में प्रयोग किया जाता है। इस लिए इसकी मांग बनी रहती है। इसका दूध बेचकर काफी अच्छी कमाई की जा सकती है।
इसके अलावा इसका मांस की भी बाजार में डिमांड रहती है। ऐसे में इसे जरूरत के समय बेचकर भी पैसा प्राप्त किया जा सकता है।
बकरी पालन के लिए कोई विशेष तकनीकी ज्ञान की जरूरत नहीं पड़ती है। थोड़ी बहुत जानकारी लेकर इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है। सूखा प्रभावित क्षेत्र में खेती के साथ बकरी पालन आसानी से किया जा सकने वाला कम लागत का अच्छा धंधा है।
बकरी की खरीद-फरोख्त में भी कोई कठिनाई नहीं आती है। इसके लिए बाजार स्थानीय स्तर पर मौजूद है। अधिकांश व्यवसायी गांव में आकर बकरा-बकरी की खरीद करके ले जाते हैं।