मणिपुर में दूसरे चरण की 22 सीटों के साथ पहले चरण के 12 पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू हो चुका है।
बता दें कि 6 जिलों की 22 सीटों पर हो रहे मतदान में 92 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो रहा है। इन 92 उम्मीदवारों में सीपीआई की वाई रोमिता और भाजपा की एसएस ओलिश ही महज महिला उम्मीदवार हैं। इस चरण में 8,47,400 मतदाता हैं जिनमें 4,18,401 पुरुष, 4,28,968 महिलाएं और 31 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
निर्वाचन आयोग ने 5 विधानसभा क्षेत्रों के 12 पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान का आदेश दिया था। जिसके तहत आज इन बूथ पर फिर से मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिनमें खुंद्रकपम, सैतु, थानलॉन, हेंगलप और चुराचंदपुर विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथ हैं।
दरअसल, पहले चरण के मतदान के दौरान और बाद में उपद्रवियों ने ईवीएम को नुकसान पहुंचाया था।
जिसके बाद इन 12 पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान का आदेश जारी किया गया। 12 पोलिंग बूथ में सरौथेल, न्यू कीथेलमानबी, सोंगसांग, माइटे, तिनसुओंग, माजुरोन कुकी, एन चिंगफेई, खोइरेंटक, मोलसांग, लेइनोम, टीकोट और मौकोट शामिल हैं।