tag manger - मणिपुर में अंतिम चरण का मतदान जारी – KhalihanNews
Breaking News

मणिपुर में अंतिम चरण का मतदान जारी

मणिपुर में दूसरे चरण की 22 सीटों के साथ पहले चरण के 12 पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू हो चुका है।

बता दें कि 6 जिलों की 22 सीटों पर हो रहे मतदान में 92 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो रहा है। इन 92 उम्मीदवारों में सीपीआई की वाई रोमिता और भाजपा की एसएस ओलिश ही महज महिला उम्मीदवार हैं। इस चरण में 8,47,400 मतदाता हैं जिनमें 4,18,401 पुरुष, 4,28,968 महिलाएं और 31 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

निर्वाचन आयोग ने 5 विधानसभा क्षेत्रों के 12 पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान का आदेश दिया था। जिसके तहत आज इन बूथ पर फिर से मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिनमें खुंद्रकपम, सैतु, थानलॉन, हेंगलप और चुराचंदपुर विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथ हैं।

दरअसल, पहले चरण के मतदान के दौरान और बाद में उपद्रवियों ने ईवीएम को नुकसान पहुंचाया था।

जिसके बाद इन 12 पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान का आदेश जारी किया गया। 12 पोलिंग बूथ में सरौथेल, न्यू कीथेलमानबी, सोंगसांग, माइटे, तिनसुओंग, माजुरोन कुकी, एन चिंगफेई, खोइरेंटक, मोलसांग, लेइनोम, टीकोट और मौकोट शामिल हैं।

About admin

Check Also

भारत और गेट्स फाउंडेशन में सहयोग होगा और गहरा: कृषि, एआई और खाद्य सुरक्षा पर साथ काम करेंगे — मंत्री शिवराज सिंह चौहान

भारत और गेट्स फाउंडेशन में सहयोग होगा और गहरा: कृषि, एआई और खाद्य सुरक्षा पर साथ काम करेंगे — मंत्री शिवराज सिंह चौहान

भारत सरकार और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के बीच कृषि, ग्रामीण विकास, खाद्य सुरक्षा, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *