बिहार के भागलपुर जिले में गुरुवार रात बड़ा भयंकर विस्फोट हुआ। यहां एक इमारत में जोरदार धमका हुआ जिसकी आवाज पूरे शहर में सुनाई दी है। धमाका इतना जबरदस्त था कि तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। एक दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
बिहार में भागलपुर शहर के काजवली चक इलाके में गुरुवार रात करीब 11.30 बजे बम विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई। सुबह नौ बजे के बाद एक बच्चे समेत तीन लोगों के शव निकाले गए। मलबे में अभी भी कई लोग दबे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है। विस्फोट में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने कहा कि यहां तीन लोग पटाखा बनाने का काम करते थे। इसमें विस्फोट से आसपास के मकान गिरने और मलबे में लोगों के दबने से मौतें हुई हैं। कुछ लोगों ने बताया है कि लीलावती देवी के मकान में विस्फोट हुआ है। एफएसएल की टीम जांच कर रही है। पूरी रिपार्ट आने के बाद पता चलेगा कि विस्फोटक किस तरह का था।
विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास के 4 घर जमींदोज हो गए। विस्फोट से करीब 5 किमी का इलाका दहल उठा। पुलिस को मलबे से 5 किलो बारूद और काफी संख्या में लोहे की कीलें मिली हैं।
कुछ दिनों पहले खुफिय महकमे ने भागलपुर पुलिस को अलर्ट किया था। धमाके की चपेट में कई घर आए हैं, इसलिए ये मामला संदिग्ध भी लग रहा है।