tag manger - पढ़ाई के नाम पर सिर्फ 5वीं और 12वीं पास हैं नेता जी – KhalihanNews
Breaking News

पढ़ाई के नाम पर सिर्फ 5वीं और 12वीं पास हैं नेता जी

हमारा नेता कैसा हो नारा लगाने वालों को यह भी जान लेना चाहिए कि लोकतंत्र के इस बड़े उत्सव में आगामी 6 मार्च को छठे चरण के लिए मतदान होगा। यह मतदान पूर्वी यूपी के जिलों के लिए होगा। छठे चरण में कई ऐसे प्रत्याशी हैं, जिनपर आपराधिक मामले दर्ज हैं|कई ऐसे भी हैं जिनकी योग्यता इंटरमीडिएट या इससे भी कम है। तीन मार्च को भाजपा, सपा , कांग्रेस, बसपा समेत कई दलों के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, छठे चरण के 35 प्रतिशत उम्मीदवारों की योग्यता इंटरमीडिएट या इससे भी कम है। 234 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी शैक्षिक योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच है। वहीं 382 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने स्नातक या इससे भी अधिक पढ़ाई की है। छह उम्मीदवार डिप्लोमाधारक हैं, जबकि 44 प्रत्याशी साक्षर हैं। तीन उम्मीदवार निरक्षर हैं। वहीं, छठे चरण के 57 में 37 (65%) निर्वाचन क्षेत्र संवेदनशील हैं। इन क्षेत्रों में तीन या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

छठे चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित आधा दर्जन मंत्रियों की साख दांव पर लगी है| योगी सरकार में मंत्री सतीश द्विवेदी, सूर्य प्रताप शाही, उपेंद्र तिवारी, श्रीराम चौहान, जय प्रताप सिंह , जय प्रकाश निषाद और राम स्वरूप शुक्ला मुख्य हैं|

इनके अलावा नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, बसपा छोड़ सपा में आए लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा, राज किशोर सिंह, स्वामी प्रसाद मौर्य और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई अन्य दिग्गजों की इसी चरण में अग्निपरीक्षा होनी है|

यूपी चुनाव के छठे चरण में जिन 57 सीटों पर चुनाव है उनमें – कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदरी, महादेवा (एससी), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघाटा (एससी), फरेंदा, नौतनवां, सिसवा, महाराजगंज (एससी), पनियार, कैम्पियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर अर्बन, कटेहारी, टांडा, अलापुर (एससी), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गेनसारी, उतरौला, बलरामपुर (एससी), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (एससी), बंसी, इटवा, डुमरियागंज, हरैय्या, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी (एससी), चौरी-चौरा, बांसगांव (एससी), चिल्लूपार, खड्ड, पडरौना, तमकुहीराज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (एससी), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपाररानी, सलेमपुर (एससी), बरहज, बेल्थरा रोड (एससी), रसड़ा, बांसडीह, बैरिया, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर|

About admin

Check Also

वन नेशन, वन इलेक्शन’ को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी ; शीतकालीन सत्र में विधेयक पेश होगा

वन नेशन, वन इलेक्शन’ को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी ; शीतकालीन सत्र में विधेयक पेश होगा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 18 सितंबर को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *