नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 2025-26 की खरीफ फसलों के तहत हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश से 54,166 टन मूंग और उत्तर प्रदेश से 50,750 टन मूंगफली की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद को मंजूरी दे दी है। यह खरीद केंद्र सरकार की मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत की जाएगी, जो तब लागू होती है जब बाजार मूल्य MSP से नीचे चला जाता है।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंजूरी कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हितों की रक्षा के उद्देश्य से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके साथ ही उन्होंने आंध्र प्रदेश में फसल खरीद की समय सीमा 15 दिन बढ़ाकर 26 जून तक कर दी है।
2024-25 में 100% दलहन खरीद की अनुमति सरकार ने 2024-25 में तुअर, उड़द और मसूर जैसे प्रमुख दलहनों के 100 प्रतिशत उत्पादन की खरीद की अनुमति भी दी है। इसका उद्देश्य किसानों को प्रोत्साहित करना, घरेलू दलहन उत्पादन बढ़ाना और आयात पर निर्भरता कम करना है। यह योजना अब 2028-29 तक अगले चार वर्षों के लिए बढ़ा दी गई है।
नाफेड और NCCF करेंगे खरीद इस योजना के अंतर्गत खरीद की जिम्मेदारी नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) जैसी केंद्रीय नोडल एजेंसियों को सौंपी गई है।
📲 #KhalihanNews | #IndianAgri | #MSP | #FarmersFirst | #ModiGovt