tag manger - दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी से देश के जलाशयों में जलस्तर बढ़ा, तमिलनाडु में 80% से अधिक भराव – KhalihanNews
Breaking News
दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी से देश के जलाशयों में जलस्तर बढ़ा, तमिलनाडु में 80% से अधिक भराव

दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी से देश के जलाशयों में जलस्तर बढ़ा, तमिलनाडु में 80% से अधिक भराव

नई दिल्ली। देश के 161 प्रमुख जलाशयों में इस सप्ताह जल स्तर में वृद्धि दर्ज की गई है, जो दक्षिण-पश्चिम मानसून के दोबारा सक्रिय होने का परिणाम है। पिछले सप्ताह जलस्तर में गिरावट देखी गई थी, लेकिन इस सप्ताह भराव में बढ़ोतरी हुई है।

केंद्रीय जल आयोग (CWC) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कुल 182.444 बिलियन क्यूबिक मीटर (BCM) की क्षमता वाले इन जलाशयों में वर्तमान में 58.030 BCM यानी 31.81 प्रतिशत पानी भरा हुआ है। पिछले सप्ताह यह आंकड़ा 30.43 प्रतिशत था।

आयोग की साप्ताहिक बुलेटिन के अनुसार, इस बार का जल स्तर न केवल पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक है, बल्कि पिछले 10 वर्षों के औसत (नॉर्मल) से भी ऊपर है। यह सुधार मानसून के 10 दिनों के विराम के बाद दोबारा सक्रिय होने से संभव हुआ है।

तमिलनाडु में स्थिति सबसे बेहतर है, जहां जलाशयों का भराव स्तर 80 प्रतिशत से अधिक पहुंच गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि मानसून इसी तरह सक्रिय बना रहा तो आने वाले हफ्तों में देशभर में जल भंडारण स्थिति और बेहतर हो सकती है, जिससे कृषि और पेयजल आपूर्ति को राहत मिलेगी।

About khalihan news

Check Also

भारत और गेट्स फाउंडेशन में सहयोग होगा और गहरा: कृषि, एआई और खाद्य सुरक्षा पर साथ काम करेंगे — मंत्री शिवराज सिंह चौहान

भारत और गेट्स फाउंडेशन में सहयोग होगा और गहरा: कृषि, एआई और खाद्य सुरक्षा पर साथ काम करेंगे — मंत्री शिवराज सिंह चौहान

भारत सरकार और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के बीच कृषि, ग्रामीण विकास, खाद्य सुरक्षा, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *