मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच और प्रतिबद्ध प्रशासनिक प्रयासों से उत्तर प्रदेश में ‘सेफ सिटी परियोजना’ महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए सुरक्षा का पर्याय बन चुकी है। 17 नगर निगमों और गौतमबुद्धनगर में लागू इस योजना ने प्रदेश में शहरी सुरक्षा का एक नया प्रतिमान स्थापित किया है।
इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत अब तक 47,422 सीसीटीवी कैमरे, 100 पिंक पुलिस बूथ, 100 पिंक स्कूटी, और 10 पिंक SUV वाहन तैनात किए गए हैं, जो हर समय सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं।
#khalihannews के अनुसार, डीजीपी राजीव कृष्णा ने जानकारी दी कि परियोजना के तहत 80 नए टर्मिनलों के साथ 1090 कॉल सेंटर को मजबूत किया गया है। साइबर सेल और डेटा एनालिटिक्स सेंटर को भी अत्याधुनिक तकनीक से लैस किया गया है।
महिला सुरक्षा को लेकर अब तक 54,000 से अधिक लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जिनमें पुलिसकर्मी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, सुरक्षा गार्ड और सरकारी/गैर-सरकारी कर्मचारी शामिल हैं।
4,150 डार्क स्पॉट्स को किया गया चिह्नित, बेहतर प्रकाश की व्यवस्था
महिला सुरक्षा के दृष्टिकोण से चिन्हित 4,150 डार्क स्पॉट्स पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था कर दी गई है। वहीं, हॉटस्पॉट क्षेत्रों में प्रभावी पुलिस प्रबंधन की व्यवस्था की गई है।
महिला जागरूकता के लिए क्रिएटिव माध्यमों का सहारा
महिलाओं को जागरूक करने के लिए एलईडी वैन, डिजिटल वाल पेंटिंग, नाटक, संवाद वेणी जैसी गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए डे-केयर सेंटर, ब्रेल लिपि में सूचनाएं, रैंप, साइनेज और सुरक्षित क्रॉसिंग की सुविधाएं भी सुनिश्चित की गई हैं।
इंटीग्रेटेड स्मार्ट कंट्रोल रूम और सवेरा योजना से बढ़ी सुरक्षा की कवायद
सवेरा योजना के तहत मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। वहीं, इंटीग्रेटेड स्मार्ट कंट्रोल रूम के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग और त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
योगी सरकार की यह सेफ सिटी योजना न केवल एक सुरक्षा पहल है, बल्कि यह उस भरोसे की गारंटी भी है, जो हर नागरिक को निडर होकर जीवन जीने का अवसर देती है।
📌 #khalihannews #khalihan #khalihannewsindia – यूपी की खबरों पर विशेष