उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी, तेज बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात की घटनाओं को देखते हुए संबंधित जनपदों के अधिकारियों को राहत कार्यों में पूरी तत्परता बरतने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारीगण प्रभावित क्षेत्रों का तत्काल दौरा कर स्थिति का आकलन करें और राहत कार्यों की निगरानी सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की जनहानि या पशुहानि की स्थिति में पीड़ितों को शीघ्र राहत राशि वितरित की जाए और घायलों का समुचित इलाज कराया जाए।
उन्होंने निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्रों में फसलों के नुकसान का तत्काल सर्वे कर आकलन किया जाए और उसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाए, ताकि आगे की कार्यवाही तेजी से की जा सके।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जहां जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है, वहां प्राथमिकता के आधार पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए, ताकि जनजीवन सामान्य हो सके।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और राहत कार्यों को तेज़ी से अंजाम देने के लिए निर्देश जारी किए जा चुके हैं।