tag manger - मुख्यमंत्री योगी ने दिए राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सहायता पहुंचाने के निर्देश, फसल नुकसान का भी हो सर्वे – KhalihanNews
Breaking News
#yogi adityanath khalihan news ,#योगी आदित्यनाथ खलिहान समाचार
#yogi adityanath khalihan news ,#योगी आदित्यनाथ खलिहान समाचार

मुख्यमंत्री योगी ने दिए राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सहायता पहुंचाने के निर्देश, फसल नुकसान का भी हो सर्वे

लखनऊ, 15 जून 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न जनपदों में आई आंधी-बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को राहत कार्यों को पूरी तत्परता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी स्वयं क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायज़ा लें और राहत कार्यों पर लगातार निगरानी बनाए रखें।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आपदा से जनहानि या पशुहानि की स्थिति में प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत राशि वितरित की जाए और घायलों का समुचित व नि:शुल्क उपचार सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि किसानों को राहत पहुंचाने के लिए फसल क्षति का तत्काल सर्वे कराया जाए और उसका विस्तृत आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाए, ताकि आगे की कार्यवाही समयबद्ध ढंग से की जा सके।

मुख्यमंत्री ने जल जमाव की स्थिति को भी गंभीरता से लेते हुए कहा कि जल निकासी की प्रभावी व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराई जाए, ताकि जनजीवन सामान्य हो सके।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों में आपदा प्रबंधन और प्रशासनिक मशीनरी को सतर्क रहते हुए प्रभावित लोगों तक त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए कहा गया है।

About khalihan news

Check Also

किसानों के लिए संकट में सहारा बनी डबल इंजन सरकार 31 जुलाई तक कराएं खरीफ फसलों का बीमा, प्रीमियम का 98% देगी सरकार

किसानों के लिए संकट में सहारा बनी डबल इंजन सरकार 31 जुलाई तक कराएं खरीफ फसलों का बीमा, प्रीमियम का 98% देगी सरकार

किसानों के हर संकट में उनके साथ खड़ी नजर आ रही है। किसानों को फसलों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *