tag manger - किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! 20 जून को आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त, जानें कैसे मिलेगा फायदा – KhalihanNews
Breaking News

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! 20 जून को आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त, जानें कैसे मिलेगा फायदा

 रिपोर्ट: #Danish Khan

अगर आप किसान हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है! केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त इस महीने 20 जून को आ रही है। इस बार करीब 9.8 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में ₹2,000 की किस्त सीधे ट्रांसफर की जाएगी।

💰 किसे मिलेगा फायदा?

जिन किसानों ने PM-KISAN योजना के तहत रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी कर ली है, सिर्फ उन्हें ही यह किस्त मिलेगी। अगर आपने अब तक ये काम नहीं किया है, तो जल्द से जल्द कर लें।#khalihannews.com

✅ क्या-क्या चाहिए?

  1. आधार कार्ड

  2. भूमि से जुड़ा दस्तावेज (Land Verification)

  3. बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए

  4. e-KYC पूरा होना जरूरी है

📲 ऐसे करें e-KYC पूरा:

  • https://pmkisan.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं

  • किसान कॉर्नर” में जाकर e-KYC ऑप्शन चुनें

  • आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें

  • OTP आएगा, उसे डालकर वेरीफाई करें

या फिर आप CSC (जन सेवा केंद्र) पर जाकर भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

🌾 पीएम किसान योजना क्या है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ये योजना हर साल ₹6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है, जो तीन बार में ₹2,000-₹2,000 करके सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है। इसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों को खेती-किसानी में मदद देना है।#KhalihanIndia

🌦️ जून की किस्त क्यों है खास?

जून में मानसून की बुआई शुरू होती है। ऐसे में यह किस्त किसानों को खरीफ फसल की तैयारी के लिए काफी मदद करेगी। खाद, बीज और दूसरी चीज़ों की बढ़ती कीमतों के बीच यह सीधी आर्थिक सहायता बहुत अहम है। #KhalihanMagazine

📌 #khalihannews.com और #KhalihanIndia पर जुड़ें, ताकि आपको मिले खेती, किसानी और ग्रामीण भारत की हर बड़ी खबर सबसे पहले।

About khalihan news

Check Also

किसानों के लिए संकट में सहारा बनी डबल इंजन सरकार 31 जुलाई तक कराएं खरीफ फसलों का बीमा, प्रीमियम का 98% देगी सरकार

किसानों के लिए संकट में सहारा बनी डबल इंजन सरकार 31 जुलाई तक कराएं खरीफ फसलों का बीमा, प्रीमियम का 98% देगी सरकार

किसानों के हर संकट में उनके साथ खड़ी नजर आ रही है। किसानों को फसलों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *