tag manger - राहत की खबर: 6 साल में सबसे कम हुई महंगाई, मई में खुदरा महंगाई दर घटी – KhalihanNews
Breaking News
राहत की खबर: 6 साल में सबसे कम हुई महंगाई, मई में खुदरा महंगाई दर घटी
#KhalihanIndia, #ParasAmrohi, #KhalihanMagazine #khalihannews.com, #KhalihanIndia

राहत की खबर: 6 साल में सबसे कम हुई महंगाई, मई में खुदरा महंगाई दर घटी

 रिपोर्ट: #RishiYadav

नई दिल्ली– देश में आम लोगों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। मई 2025 में खुदरा महंगाई (रेज के दाम) घटकर 2.82% पर आ गई है, जो बीते 6 साल में सबसे कम है। इससे पहले अप्रैल में महंगाई 3.16% थी। यह आंकड़ा फरवरी 2019 के बाद सबसे निचले स्तर पर है। यह जानकारी सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने दी है।

🌾 क्यों घटी महंगाई?

महंगाई घटने की सबसे बड़ी वजह है खाने-पीने की चीजों के दाम में आई गिरावट। खासतौर पर सब्जियां और दालें अब पहले से सस्ती हो गई हैं। इससे आम लोगों को राहत मिली है और महीने का खर्च थोड़ा हल्का हुआ है।

📊 मुख्य बातें:

  • खाद्य महंगाई घटकर सिर्फ 0.99% रह गई है – यह अक्टूबर 2021 के बाद सबसे कम है।

  • सब्जियों के दाम 13.70% तक गिरे हैं।

  • दालों में 8.22% की गिरावट दर्ज की गई।

  • ईंधन और बिजली की महंगाई घटकर 2.78% हो गई है – मतलब गैस, पेट्रोल-डीजल थोड़े सस्ते।

🏠 बाकी ज़रूरी चीज़ों का हाल:

  • रहने (हाउसिंग) की महंगाई बढ़कर 3.16% हो गई है।

  • शिक्षा (4.12%), स्वास्थ्य सेवा (4.34%) और ट्रांसपोर्ट (3.85%) में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है।

🏡 गांव बनाम शहर:

  • ग्रामीण इलाकों में महंगाई घटकर 2.59% हो गई है (अप्रैल में 2.92%)।

  • शहरी इलाकों में महंगाई अब 3.07% है (अप्रैल में 3.36%)।

  • खाने-पीने की चीज़ों की महंगाई गांव में 0.95% और शहरों में 0.96% है – यानी करीब-करीब बराबर।

✅ क्या मतलब है इसका आम लोगों के लिए?

कम महंगाई का मतलब है कि रोज़मर्रा की चीज़ें सस्ती हो रही हैं, जिससे लोगों की जेब पर कम असर पड़ेगा। खासतौर पर गरीब और मिडल क्लास के लिए यह अच्छी खबर है।

📢 khalihannews.com और #KhalihanIndia की यह खास रिपोर्ट ।

About khalihan news

Check Also

भारत और गेट्स फाउंडेशन में सहयोग होगा और गहरा: कृषि, एआई और खाद्य सुरक्षा पर साथ काम करेंगे — मंत्री शिवराज सिंह चौहान

भारत और गेट्स फाउंडेशन में सहयोग होगा और गहरा: कृषि, एआई और खाद्य सुरक्षा पर साथ काम करेंगे — मंत्री शिवराज सिंह चौहान

भारत सरकार और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के बीच कृषि, ग्रामीण विकास, खाद्य सुरक्षा, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *