अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थी हैं और अगली यानी 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि 20वीं किस्त सिर्फ उन्हीं किसानों को दी जाएगी, जिन्होंने ई-केवाईसी (e-KYC) की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
क्या है ई-केवाईसी और क्यों जरूरी है?
ई-केवाईसी यानी इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी एक जरूरी प्रक्रिया है, जिससे सरकार यह सुनिश्चित करती है कि लाभ सही व्यक्ति को मिल रहा है। अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, तो आपको अगली किस्त नहीं मिलेगी। इसलिए जल्द से जल्द PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाकर ई-केवाईसी पूरा कर लें।
कब आ सकती है 20वीं किस्त?
PM किसान योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की मदद दी जाती है, जो तीन किस्तों में 2,000-2,000 रुपये करके सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है। अभी तक किसानों को 19 किस्तें मिल चुकी हैं। 20वीं किस्त जून महीने में किसानों के खाते में आ सकती है। लेकिन किस्त तभी मिलेगी जब आपकी ई-केवाईसी पूरी होगी।
क्या करें?
1.pmkisan.gov.in पर जाएं
2.e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें
3.आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी से प्रक्रिया पूरी करें
इसलिए, अगर आप भी इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं और 20वीं किस्त समय पर पाना चाहते हैं, तो बिना देरी किए ई-केवाईसी जरूर करा लें।