अगर सब कुछ ठीक रहा, तो 2025 में देश में सामान्य से थोड़ी ज्यादा बारिश हो सकती है। यह बात इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) ने बुधवार को कही है। संस्था का कहना है कि मौसम विभाग (IMD) की इस भविष्यवाणी से किसानों को फायदा होगा, खेती में बढ़ोतरी होगी और गांवों में खर्च करने की ताकत भी बढ़ेगी।
मौसम विभाग का कहना है कि इस बार बारिश औसतन 105 फीसदी रह सकती है। इसमें 5 फीसदी ऊपर-नीचे का फर्क हो सकता है। भारत में सामान्य बारिश का औसत लगभग 87 सेंटीमीटर होता है (पिछले 50 सालों का आंकड़ा)।
Ind-Ra के मुताबिक, अगर बारिश अच्छी रही तो खरीफ फसलों की बुआई सही समय पर होगी, जिससे फसल ज्यादा होगी और किसानों की आमदनी बढ़ेगी। जब गांवों में पैसे आएंगे, तो लोग खरीदारी करेंगे, जिससे बाजार में मांग बढ़ेगी।
इसका असर पूरे देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा, खासकर उस समय जब भारत को विदेशों से आ रहे टैक्स और व्यापार की चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि अच्छी खेती से महंगाई पर भी काबू पाया जा सकता है और देश के विकास को रफ्तार मिल सकती है।