जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। यह हमला 22 अप्रैल को हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
सीएम उमर अब्दुल्ला और पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात थी हमले के बाद। यह बैठक प्रधानमंत्री के निवास पर हुई और करीब 30 मिनट तक चली। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर गंभीर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने आने वाले समय में इस तरह के हमलों को रोकने के लिए जरूरी कदमों पर बात की।
हालांकि इस मुलाकात के बाद कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री, दोनों ने शांति बनाए रखने और पीड़ितों को न्याय दिलाने पर ज़ोर दिया।
यह बैठक ऐसे समय पर हुई है जब पूरे देश की निगाहें कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था पर टिकी हुई हैं। उमर अब्दुल्ला ने इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की थी।