tag manger - खरीफ की तैयारी शुरू, किसानों से अपील – समय रहते खाद उठा लें बालाघाट – KhalihanNews
Breaking News
खरीफ की तैयारी शुरू, किसानों से अपील – समय रहते खाद उठा लें बालाघाट

खरीफ की तैयारी शुरू, किसानों से अपील – समय रहते खाद उठा लें बालाघाट

खरीफ सीजन 2025 की तैयारी जिले में जोरों पर है। इसी बीच किसानों के लिए राहत भरी खबर है – जिले में खाद का पर्याप्त भंडार मौजूद है। अब ज़रूरत है कि किसान समय रहते खाद उठा लें, ताकि आखिरी वक्त में किसी तरह की परेशानी न हो।

जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में खाद का भंडारण और वितरण कार्य शुरू हो चुका है। कलेक्टर श्री मृणाल मीना, सीईओ पुरूषोत्तम जोशी और कृषि विभाग के उपसंचालक राजेश खोब्रागढ़े ने बताया कि किसानों को खाद प्राथमिक सेवा सहकारी समितियों, डबल लॉक केंद्रों और एम.पी. एग्रो से उपलब्ध कराई जा रही है।

प्रशासन की ओर से साफ कहा गया है कि किसान जल्दी खाद उठा लें और शासन की 0% ब्याज दर वाली योजना का फायदा उठाएं। सभी संबंधित विभागों और समितियों को निर्देश दिया गया है कि गांवों में जाकर किसानों को जानकारी दें और उन्हें समय पूर्व खाद लेने के लिए प्रेरित करें।

जिले की 126 सेवा सहकारी समितियों में खाद भरपूर मात्रा में मौजूद है। चूंकि किसान खरीफ की बुआई की तैयारी में जुट चुके हैं, इसलिए समय पर खाद मिलना बहुत जरूरी है।

किसानों से अपील है – देर न करें, अभी जाएं और खाद का उठाव कर लें ताकि सीजन की शुरुआत बिना किसी रुकावट के हो सके।

About khalihan news

Check Also

भारत बना विश्व का पहला देश जिसने विकसित किया एडवांस्ड मौसम पूर्वानुमान प्रणाली – ‘भारत फोरकास्ट सिस्टम (BFS)’

भारत बना विश्व का पहला देश जिसने विकसित किया एडवांस्ड मौसम पूर्वानुमान प्रणाली – ‘भारत फोरकास्ट सिस्टम (BFS)’

भारत ने एक बार फिर विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में इतिहास रच दिया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *