अमेठी ,तिलोई – जैसे जैसे चुनाव नज़दीक आ रहा है चुनावी महोल गरम होता नज़र आ रहा है वही 178 विधानसभा के समाजवादी पार्टी से विधायक प्रत्याशी मोहम्मद नईन गाँव गाँव जन संपर्क करते नज़र आ रहे है समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दद्ददन तिवारी के नेतृत्व में टढेई ग्राम सभा में लोगों से मुलाक़ात की टढेई ग्राम सभा के पूर्व प्रधान राम सनेही जी वरिष्ठ समाजसेवी सुखदेव मौर्या जी, रामू यादव,राम मिलन यादव, रामप्रकाश यादव ,सर्वेश यादव ,सोनू यादव,सत्यम यादव ,राकेश यादव और सभी ग्राम वासियो ने स्वागत किया और सभी लोग एक जुट होकर समाजवादी पार्टी को जिताने का संकल्प लिया
संवाददाता -वरिष्ठ संवाददाता अरविंद सिंह