महाराष्ट्र : बेमौसम बारिश से खराब हुई लाल मिर्च, मुआवजे की मांग – Khalihan News
Breaking News

महाराष्ट्र : बेमौसम बारिश से खराब हुई लाल मिर्च, मुआवजे की मांग

नंदुरबार जिले में बेमौसम बारिश से किसानों के साथ -साथ व्यापारियों को भी नुकसान हुआ है, जिले में कुछ क‍िसानों और व्यापार‍ि‍यों ने लाल म‍िर्च को सुखाने के ल‍िए रखा था, लेक‍िन बार‍िश से लाल मिर्च भीग कर खराब हो गई है| इससे क‍िसान और व्यापारि‍यों को भारी नुकसान हुआ है |

क‍िसान और व्यापारियों ने इस बेमौसम बारिश से 15 हजार क्विंटल से अधिक मिर्च खराब होने की आशंका जताई है, ज‍िसे लेकर क‍िसान और व्यापार‍ियों ने मुआवजे की मांग की है |

नंदुरबार जिला मिर्च व्यापारी संघ की ओर से पंचनामा बनाने और व्यापारियों को हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की गई है | नंदुरबार कृषि उत्पाद बाजार समिति को देश के दूसरे सबसे बड़े मिर्च बाजार के रूप में मान्यता प्राप्त है |

नंदुरबार जिले में कृषि उपज मंडी समिति में व्यापारी किसानों से भीगी लाल मिर्च खरीदते हैं और उन्हें सुखाने के लिए पत्थरों पर रखते है | लेकिन पिछले हफ्ते से हो रही बेमौसम बारिश से मिर्च भीगकर काली पड़ने लगी है | साथ ही बड़ी मात्रा में मिर्च भी खराब हो रही है | व्यापारी संघ की तरफ से मांग की जा रही है कि सरकार मिर्च कारोबारियों को हुए नुकसान का पंचनामा बनाकर उनकी मदद करें |

राज्य के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश ओलावृष्टी कृषि फसलों को काफी नुकसान हुआ है | इस बेमौसम बारिश से ज्वार, गेहूं, चना, तरबूज, खरबूजा, केला, आम, संतरा, और अंगूर के बागों को भी तगड़ा झटका लगा है |

ओलावृष्टि होने से केले के बागों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा हैं | इससे किसानों भारी नुकसान हुआ है. किसान जल्द मुआवजे की मांग कर रहे है |

 

About Khalihan News

Check Also

महाराष्ट्र ने बनाया सबसे तेज़ सौर कृषि पंप स्थापना का विश्व रिकॉर्ड

महाराष्ट्र ने बनाया सबसे तेज़ सौर कृषि पंप स्थापना का विश्व रिकॉर्ड

महाराष्ट्र ने कृषि क्षेत्र में अक्षय ऊर्जा अपनाने की दिशा में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की …