खाद-बीज भंडार की दुकान खोलने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी – Khalihan News
Breaking News

खाद-बीज भंडार की दुकान खोलने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी

भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यवसाय के विभिन्न अवसर हैं। साथ ही, ग्रामीण इलाकों में कृषि से जुड़े कारोबार की महत्वपूर्ण भूमिका है। गौरतलब है, कि भारत सरकार भी कृषि से संबंधित व्यवसाय करने के लिए किसानों एवं लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। यदि आप एक कृषक हैं अथवा फिर ग्रामीण हिस्सों में रहते हैं। साथ ही, आप कृषि से जुड़ा कारोबार करने की सोच रहे हैं, तो आप खाद-बीज की दुकान खोल सकते हैं। खाद-बीज का कारोबार ग्रामीण क्षेत्र का एकमात्र ऐसा कारोबार है, जिसकी मांग सदैव बनी रहती है।

खाद-बीज की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस लेने की आवश्यकता पड़ती है। इसके अतिरिक्त लाइसेंस लेने के लिए आवेदक का 10वीं पास होना भी अनिवार्य है। साथ ही, सरकार किसानों को ऑनलाइन माध्यम से खाद व बीज स्टोर का लाइसेंस देने का कार्य करती है।

खाद एवं बीज भंडार खोलने के लिए आपको सरकार से लाइसेंस लेना ही पड़ेगा। इस लाइसेंस को लेने के उपरांत ही आप खाद-बीज का कारोबार आरंभ कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप खाद-बीज दुकान का लाइसेंस ऑनलाइन के जरिए आसानी से निर्मित करा सकते हैं। अगर आप बिहार के मूल निवासी हैं और ऑनलाइन अपनी दुकान का लाइसेंस तैयार करने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप लिंक पर विजिट कर आवेदन से जुड़ी संपूर्ण प्रक्रिया जान सकते हैं। साथ ही, लिंक पर विजिट कर समस्त आवश्यक दस्तावेज सबमिट कर आप खाद-बीज लाइसेंस के लिए सुगमता से आवेदन कर सकते हैं।

खाद बीज भण्डार के लिए आवेदन करते समय आपके पास आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी हैं। इनमें आधार कार्ड,
मतदाता पहचान पत्र,
निवास प्रमाण पत्र,पैन कार्ड,
पासपोर्ट साइज फोटो,
एग्रीकल्चर में डिप्लोमा,
दुकान या फर्म का नक्शा।

खाद एवं बीज भंडार खोलने के लिए आपको सरकार से लाइसेंस लेना ही पड़ेगा। इस लाइसेंस को लेने के उपरांत ही आप खाद-बीज का कारोबार आरंभ कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप खाद-बीज दुकान का लाइसेंस ऑनलाइन के जरिए आसानी से निर्मित करा सकते हैं।

About

Check Also

गोरखपुर में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, 50 एकड़ में होगा निर्माण, 392 करोड़ का बजट तैयार

गोरखपुर में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, 50 एकड़ में होगा निर्माण, 392 करोड़ का बजट तैयार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में अब इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम …