प्याज की खेती करने के लिए यहां सरकार किसानों को 40 हजार रुपये तक की मदद दे रही है| एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत खरीफ सीजन में प्याज की खेती के लिए प्रति एकड़ 8000 रुपए मिलेंगे| यह मदद अधिकतम 5 एकड़ तक के लिए ली जा सकती है|
शर्तों को पूरा करने पर यह पैसा सीधे किसान के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. यानी खेती के लिए प्रोत्साहन राशि और बीज पर मिल रही छूट मिलाकर किसान 44000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं|
एएफडीआर किस्म की प्याज के बीज का दाम 1950 रुपये प्रति किलो है| पांच सौ रुपये की छूट के साथ यह 1450 रुपये के रेट पर मिलेगा. जबकि भीमा सुपर किस्म का भी यही रेट पड़ेगा| बीज बिक्री केंद्र करनाल, हिसार एवं नूंह (मेवात) से इसे लिया जा सकता है| बिक्री केंद्र में फोटो सहित पहचान पत्र एवं मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की कॉपी देनी होगी| सूबे के किसान इस संबंध में अपने जिला बागवानी अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं|
Khalihan News ख़बरें बदलती दुनिया की…