पेप्सिको इंडिया ने पश्चिम बंगाल में शुरू किए 10 मिट्टी जांच केंद्र – Khalihan News
Breaking News
पेप्सिको इंडिया ने पश्चिम बंगाल में शुरू किए 10 मिट्टी जांच केंद्र

पेप्सिको इंडिया ने पश्चिम बंगाल में शुरू किए 10 मिट्टी जांच केंद्र

पेप्सिको इंडिया ने पश्चिम बंगाल में 10 नए मिट्टी जांच केंद्र शुरू करने की घोषणा की है। इन विशेष मिट्टी परीक्षण केंद्रों को प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा संचालित किया जाएगा, जिन्हें स्थानीय स्तर पर ‘मिट्टी दीदी’ कहा जाता है। इनका उद्देश्य किसानों को तेज़ और आसानी से उपलब्ध मिट्टी की सेहत संबंधी जानकारी देना है, ताकि वे अपनी भूमि की बेहतर देखभाल कर सकें।

कंपनी के अनुसार, इन केंद्रों की स्थापना का मकसद किसानों को उनकी मिट्टी की पोषक तत्व संरचना, पीएच स्तर और अन्य महत्वपूर्ण मानकों के बारे में सटीक और उपयोगी जानकारी देना है। इन आंकड़ों के आधार पर किसान फसल प्रबंधन, उर्वरक उपयोग और मिट्टी सुधार से जुड़े निर्णय अधिक वैज्ञानिक तरीके से ले सकेंगे।

पेप्सिको इंडिया का मानना है कि इस तरह का लक्षित दृष्टिकोण न केवल किसानों की उत्पादकता बढ़ाएगा, बल्कि उनकी आय में भी सुधार करेगा।

User Rating: Be the first one !

About Khalihan News

Check Also

पश्चिम बंगाल : सूबे के आलू किसान बंपर फसल के बावजूद कम कीमतों से परेशान

पश्चिम बंगाल में इस सीजन में आलू की बंपर पैदावार किसानों के लिए चिंता का …