झारखंड : किसानों को मिलेंगी साइकिल, ई-रिक्शा व अन्य सुविधाएं – Khalihan News
Breaking News

झारखंड : किसानों को मिलेंगी साइकिल, ई-रिक्शा व अन्य सुविधाएं

कृषि विभाग के अधीन संचालित उद्यान निदेशालय किसानों को फल-सब्जी के प्रोसेसिंग व रख-रखाव के लिए छोटे-छोटे उपकरण देगी| पहली बार उद्यान निदेशालय किसानों के लिए पोस्ट हार्वेस्ट एंड प्रिजर्वेशन इंफ्रास्ट्रक्चर विकास योजना शुरू की है|

स्कीम के तहत राज्य के 300 ग्रामीण बाजार में 10-10 किसानों को साइकिल दी जायेगी. एक साइकिल की कीमत पांच हजार रुपये होगी. इस पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. सभी साइकिल लेने वाले किसानों को दो-दो कार्ट (बख्शा) भी दिया जायेगा. 250 किसानों को बख्शा सहित ट्राइ साइकिल दिया जायेगा.

एक यूनिट की लागत 40 हजार रुपये होगी. इस पर एक करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. 250 किसानों को ई-रिक्शा देने की योजना भी उद्यान विभाग के पास है. इस पर 87 लाख रुपये सरकार खर्च करेगी. एक यूनिट की लागत दो लाख रुपये होगी. इसके लिए एक-एक हजार रुपये का 12 क्रेट (फ ddsल-सब्जी रखनेवाली टोकरी) भी ई-रिक्शाधारी को दिये जायेंगे.

About Khalihan News

Check Also

खाद्य सुरक्षा पर समीक्षा बैठक, शबनम परवीन ने आंगनबाड़ी व कुपोषण केंद्रों का किया निरीक्षण

जमशेदपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रभावी कार्यान्वयन, विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति और जन …